राजस्थान। शनिवार देर रात बांठड़ी गांव के बाद भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।
Read More: Nag Panchami 2023 : इस दिन मनाई जाएगी नागपंचमी, शुभ मुहूर्त से लेकर सबकुछ जानें यहां
थाना प्रभारी (एसओ) धर्मचंद पुनिया ने बताया, “एक वैन सीकर से जा रही थी, जिसमें 9 यात्री सवार थे। सड़क पर तीखा मोड़ था, जिसके कारण संभावना है कि ड्राइवरों को दूसरी गाड़ी दिखाई नहीं दी और वे आपस में टकरा गईं, बाकी की जानकारी जांच के बाद दी जाएगी।”
Rajasthan: 7 members of a family killed in collision between car, bus
Read @ANI Story | https://t.co/548ul19Ccj#Rajasthan #accident pic.twitter.com/aN8OcFdzci
— ANI Digital (@ani_digital) August 13, 2023
Follow us on your favorite platform: