जम्मू में बस स्टैंड के पास से सात किलोग्राम आईईडी मिला | Seven kilogram IED found near bus stand in Jammu

जम्मू में बस स्टैंड के पास से सात किलोग्राम आईईडी मिला

जम्मू में बस स्टैंड के पास से सात किलोग्राम आईईडी मिला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: February 14, 2021 11:24 am IST

जम्मू, 14 फरवरी (भाषा) जम्मू में भीड़भाड़ वाले एक बस स्टैंड के पास रविवार को सात किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया। विस्फोटक की बरामदगी होने से एक बड़ी त्रासदी टल गई और पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर विस्फोट करने की आतंकवादियों की योजना नाकाम हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि आईईडी की बरामदगी से कुछ दिन पहले ही जम्मू के कुंजवानी और सांबा के बारी ब्राह्मना से दो शीर्ष आतंकवादियों की गिरफ्तारी की गई थी।

गौरतलब है कि ‘द रिज़िस्टन्स फ्रंट ‘ (टीआरएफ) के शीर्ष आतंकवादी जहूर अहमद राठेर को शनिवार को सांबा के बारी ब्राह्मना से गिरफ्तार किया गया। वह पिछले साल भाजपा के तीन नेताओं और एक पुलिस कर्मी की हत्या के सिलसिले में वांछित था।

इससे पहले छह फरवरी को पुलिस ने लश्कर-ए-मुस्तफा के स्वयंभू कमांडर हिदायतुल्लाह मलिक उर्फ हसनैन को जम्मू के कुंजवानी से गिरफ्तार किया था।

14 फरवरी 2019 को पाकिस्तान प्रायोजित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

भाषा नोमान नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)