नई टिहरी, 20 मार्च (भाषा) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में तैनात कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गयी हैं।
टिहरी के जिलाधिकारी और मनरेगा के जिला कार्यक्रम समन्वयक मयूर दीक्षित ने सिंह की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी किया।
इस संबंध में उन्होंने बताया कि आरोपी ने टिहरी के लघु सिंचाई के अधिशासी अभियंता द्वारा प्रदत्त अनापत्ति में कूटरचना करके अपने स्तर से एक और योजना जोड़ कर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु साफ्टवेयर में अपलोड कर दिया था।
दीक्षित ने बताया कि सिंह को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का अवसर दिया गया जिसमें उन्होंने अनियमितता को स्वीकार किया। ऐसे आचरण को आदर्श कार्य संहिता के विपरीत बताते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता के वित्तीय अनियमितता किए जाने तथा भविष्य में अनियमितता की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई।
भाषा सं दीप्ति अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)