नई दिल्ली: भारत अब तक तीन बार पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर चुका है। अलग-अलग आतंकी हमलों का बदला लेने के लिए भारतीय सेना न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों में घुसी बल्कि दर्जनों आतंकयों को ढेर करते हुए उनके ठिकानो को भी तबाह किया। (Serjical Strike Againts Pakistan) खुद पाकिस्तान भी कई दफे इस बात की पुष्टि कर चुका है कि भारत ने उनके इलाके में घुसपैठ करते हुए मोर्चा खोला है।
वही एक बार फिर से इसी तरह का नया दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक किया और LoC के 2.5 किलोमीटर अंदर घुसकर एक्शन लिया। ऐसी रिपोर्ट एक अखबार में छपी खबर में दावा किया गया कि सेना ने तरकुंडी सेक्टर, भिंभर गली से LoC पार किया और सर्जिकल स्ट्राइक किया। इसके साथ ही सेना ने कोटली में आतंकियों के 4 लॉन्च पैड तबाह किए। इस ऑपरेशन में 7 से 8 आतंकी मारे गए। सेना का शनिवार रात को एक्शन, स्पेशल फोर्स के जावनों का ऑपरेशन के बाद 12 से 15 जवान सकुशल वापस लौटे।
हालाँकि अब भारतीय सेना ने इस खबर को पूरी तरह से निराधार और इस दावे को झूठा करार दिया है। (Serjical Strike Againts Pakistan) उन्होंने अपने बयान में कहा है कि जरूरत पड़ने पर आतंकियों के साथ उनके ठिकानों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने जैसा कुछ नहीं है।