कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है: अमित शाह |

कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है: अमित शाह

कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है: अमित शाह

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 01:25 PM IST
,
Published Date: March 25, 2025 1:25 pm IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो घटकों – ‘जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ और ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट’ ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है।

शाह ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की एकीकरण नीतियों ने जम्मू-कश्मीर से अलगाववाद को ‘‘खत्म’’ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववाद इतिहास बन चुका है।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हुर्रियत के दो संगठनों- ‘जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट’ और ‘डेमोक्रेटिक पॉलिटिकल मूवमेंट’ ने अलगाववाद से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की है। मैं भारत की एकता को मजबूत करने की दिशा में अहम इस कदम का स्वागत करता हूं और ऐसे सभी समूहों से आग्रह करता हूं कि वे आगे आएं तथा अलगाववाद को हमेशा के लिए खत्म कर दें।’’

उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी के विकसित, शांतिपूर्ण और एकीकृत भारत के निर्माण के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ी जीत है।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)