वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलिस वाज दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त |

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलिस वाज दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एलिस वाज दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : November 21, 2024/7:13 pm IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की वरिष्ठ अधिकारी आर एलिस वाज को दिल्ली की नयी मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के तौर पर नियुक्ति को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी।

राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल फरवरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इस नियुक्ति को काफी अहम माना जा रहा है।

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर की 2005 बैच की आईएएस अधिकारी वाज दिल्ली के उच्च शिक्षा निदेशालय में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वह पी कृष्णमूर्ति का स्थान लेंगी, जिन्हें अगस्त 2023 में दिल्ली का सीईओ नियुक्त किया गया था।

पिछले महीने केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कृष्णमूर्ति की नियुक्ति को मंजूरी दी थी।

निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा, ‘‘आयोग ने आईएएस अधिकारी पी कृष्णमूर्ति के स्थान पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए आर एलिस वाज (एजीएमयूटी: 2005 बैच आईएएस) के नाम को मंजूरी दे दी है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)