राजकोटः Unnatural Sex With Junior ’रैगिंग अपराध है’ ये लाइन आपने कॉलेजों में लिखा हुआ देखा होगा, लेकिन क्या ये लाइन लिख देने से रैगिंग रूक गया? नहीं…। जी हां देश के कई कॉलेजों में आज भी रैगिंग ली जाती है। ये बातें हम हवा हवाई नहीं कर रहे हैं समय-समय पर कॉलेजों में जूनियर की रैगिंग की खबरें सामने आती रही है। ऐसा ही एक मामला गुजरात के राजकोट से सामने आया है, जिसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा।
Read More: पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा, आशिफ अली भी लौटे वापस
Unnatural Sex With Junior मिली जानकारी के अनुसार सीनियर छात्रों ने 19 साल के एक छात्र का नहाते समय वीडियो बना लिया। इस दौरान 5 अन्य छात्रों ने उसे ब्लैकमेल करके उसका अप्राकृतिक यौन शोषण किया। जब छात्र ने इसका विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने उसका प्राइवेट पार्ट काटने की धमकी दी। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। बता दें कि आरोपी छात्रों में एक नाबालिग भी है।
Read More: Disha Patani : दिवाली पार्टी में एक्ट्रेस दिशा पाटनी पर थमीं सबकी नज़रें
पुलिस ने बताया कि यह मामला मोरबी रोड स्थित मारवाड़ी विश्वविद्दालय के हॉस्टल का है। मामले की हकीकत 20 अक्टूबर को खुली जब पीड़ित ने अपनी बहन को फोन करके कहा कि वो हॉस्टल में नहीं रहना चाहता। जब पिता और बहन लड़के से मिलने कॉलेज गए तो वह फफक कर रो पड़ा। उसने पिता और बहन को बताया कि तीन तीन छात्रों ने उसका नहाते हुए नग्न वीडियो बनाया था। वीडियो बनाने के बाद उसे वह ब्लैकमेल कर रहे थे कि अगर बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।
पुलिस उपायुक्त जोन-1 सज्जन सिंह परमार ने बताया कि पांचों छात्रों पर आईपीसी की धारा 377 अप्राकृतिक यौन संबंध, 342 गलत तरीके से बंधक बनाना और अन्य के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीन छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने कहा कि वह अलग अलग दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।
सोशल मीडिया पर साझा की जा रही तिहाड़ जेल के…
47 mins ago