Senior Citizen Discount in Train Ticket

Senior Citizen Discount in Train Ticket: सीनियर सिटीजन को भी ट्रेन टिकट में 46 प्रतिशत की छूट! नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

Senior Citizen Discount in Train Ticket: सीनियर सिटीजन को भी ट्रेन टिकट में 46 प्रतिशत की छूट! नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 03:07 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 3:07 pm IST

नई दिल्ली: Senior Citizen Discount in Train Ticket भारतीय रेल का दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन में से एक माना जाता है। भारतीय रेल की सेवाएं रोजाना देश के करोड़ों लोग लेते हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई अहम बदलाव किया जाता है। इस बीच खबर आ रही है कि रेलवे ने कोरोना के समय बंद कर दी गई छूट को फिर से शुरू कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की। इस संबंध में खुद रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है। Read More: Rai Folk Dance of Bundelkhand : बुंदेलखंड में क्यों है ‘बुंदेली राई’ का महत्व? मन्नत पूरी होने पर करीला धाम में थिरकती हैं बेड़नियां, जानें कब गाया जाता है ये गीत  Senior Citizen Discount in Train Ticket दरअसल लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पूछा गया था कि पहले देश के वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के टिकट के दाम पर छूट मिलती थी, जिसे रोक दिया गया है। क्या इस छूट को वापस देने पर विचार चल रहा है या इसे लेकर कोई फैसला हुआ है? Read More: Conversion in MP: नहीं थम रहा धर्मांतरण! यहां आदिवासी परिवार को बनाया जा रहा था ईसाई, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, 10 लोग हिरासत में इस सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल देश में दिव्यांगजन की चार श्रेणी, मरीजों की 11 श्रेणी और छात्रों की 8 श्रेणी को छूट दी जा रही है। साल 2022-23 में रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले तमाम यात्रियों पर सब्सिडी के रूप में 56,993 करोड़ रुपए खर्च किए गए। रेल मंत्रालय ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर रेलवे एक यात्री को ₹100 की सुविधा देता है तो उस यात्री से टिकट की 46 फीसदी कम कीमत यानी सिर्फ 54 रुपए ही वसूलता है। इस लिहाज से 100 रुपए के एक टिकट पर यात्रियों को करीब 46 रुपए की छूट रेलवे की तरफ से पहले से ही दी जा रही है। Read More: Monalisa : मोनालिसा हॉट ड्रेस में दिखी बला की खूबसूरत, तस्वीरें देख टिकी फैंस की निगाहें… रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक, रेलवे की कोशिश यही है कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जाए। ऐसे में कोशिश की जाती है कि वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की सीट (लोअर सीट) ही दी जाए, जिससे उनकी यात्रा आसान रहे। Read More: Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहली बार होगा ड्रोन शो.. श्रद्धालुओं को दिखाई जाएंगी पौराणिक कथाएं, तैयारियों में जुटा प्रशासन

FAQ सेक्शन

प्रश्न 1: क्या भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट छूट को फिर से शुरू कर दिया है?

जी हां, रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए टिकट छूट को फिर से लागू करने पर विचार किया है। हालांकि, फिलहाल इसे लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

प्रश्न 2: रेलवे टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को पहले कितनी छूट मिलती थी?

पहले वरिष्ठ पुरुष नागरिकों को 40% और महिला वरिष्ठ नागरिकों को 50% छूट मिलती थी।

प्रश्न 3: क्या वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ की सुविधा उपलब्ध है?

हां, रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोअर बर्थ (नीचे की सीट) उपलब्ध कराने की प्राथमिकता देता है।

प्रश्न 4: रेलवे सब्सिडी की मौजूदा स्थिति क्या है?

रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे यात्रियों को औसतन 46% तक सब्सिडी प्रदान करता है।

प्रश्न 5: कौन-कौन सी अन्य श्रेणियों को रेलवे छूट प्रदान करता है?

रेलवे दिव्यांगजन, मरीजों और छात्रों सहित कुल 23 श्रेणियों को छूट प्रदान करता है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers