नई दिल्ली: Senior Citizen Discount in Train Ticket भारतीय रेल का दुनिया की सबसे बड़ी रेल लाइन में से एक माना जाता है। भारतीय रेल की सेवाएं रोजाना देश के करोड़ों लोग लेते हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई अहम बदलाव किया जाता है। इस बीच खबर आ रही है कि रेलवे ने कोरोना के समय बंद कर दी गई छूट को फिर से शुरू कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं ट्रेन टिकट में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट की। इस संबंध में खुद रेल मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है। Read More: Rai Folk Dance of Bundelkhand : बुंदेलखंड में क्यों है ‘बुंदेली राई’ का महत्व? मन्नत पूरी होने पर करीला धाम में थिरकती हैं बेड़नियां, जानें कब गाया जाता है ये गीत Senior Citizen Discount in Train Ticket दरअसल लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में पूछा गया था कि पहले देश के वरिष्ठ नागरिकों को ट्रेन के टिकट के दाम पर छूट मिलती थी, जिसे रोक दिया गया है। क्या इस छूट को वापस देने पर विचार चल रहा है या इसे लेकर कोई फैसला हुआ है? Read More: Conversion in MP: नहीं थम रहा धर्मांतरण! यहां आदिवासी परिवार को बनाया जा रहा था ईसाई, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, 10 लोग हिरासत में इस सवाल के जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल देश में दिव्यांगजन की चार श्रेणी, मरीजों की 11 श्रेणी और छात्रों की 8 श्रेणी को छूट दी जा रही है। साल 2022-23 में रेल मंत्रालय की तरफ से ट्रेन में सफर करने वाले तमाम यात्रियों पर सब्सिडी के रूप में 56,993 करोड़ रुपए खर्च किए गए। रेल मंत्रालय ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर रेलवे एक यात्री को ₹100 की सुविधा देता है तो उस यात्री से टिकट की 46 फीसदी कम कीमत यानी सिर्फ 54 रुपए ही वसूलता है। इस लिहाज से 100 रुपए के एक टिकट पर यात्रियों को करीब 46 रुपए की छूट रेलवे की तरफ से पहले से ही दी जा रही है। Read More: Monalisa : मोनालिसा हॉट ड्रेस में दिखी बला की खूबसूरत, तस्वीरें देख टिकी फैंस की निगाहें… रेल मिनिस्ट्री के मुताबिक, रेलवे की कोशिश यही है कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जाए। ऐसे में कोशिश की जाती है कि वरिष्ठ नागरिकों को नीचे की सीट (लोअर सीट) ही दी जाए, जिससे उनकी यात्रा आसान रहे। Read More: Prayagraj Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहली बार होगा ड्रोन शो.. श्रद्धालुओं को दिखाई जाएंगी पौराणिक कथाएं, तैयारियों में जुटा प्रशासन
ओडिशा में सड़क दुर्घटना के बाद आग लगने से दो…
46 mins ago