वरिष्ठ नौकरशाह भरत लाल को एनएचआरसी महासचिव के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला |

वरिष्ठ नौकरशाह भरत लाल को एनएचआरसी महासचिव के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला

वरिष्ठ नौकरशाह भरत लाल को एनएचआरसी महासचिव के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल विस्तार मिला

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 10:42 PM IST, Published Date : June 24, 2024/10:42 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) वरिष्ठ नौकरशाह भरत लाल को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के महासचिव के रूप में सोमवार को एक साल का सेवा विस्तार दिया गया। कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

गुजरात कैडर के 1988 बैच के (सेवानिवृत्त) भारतीय वन सेवा अधिकारी लाल को पिछले साल जून में इस पद पर नियुक्त किया गया था। उस समय वह राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने एनएचआरसी के महासचिव के रूप में लाल के कार्यकाल को ‘‘भारत सरकार के सचिव के पद और वेतन के तहत 30 जून 2024 से अगले एक वर्ष की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर बढ़ाने’’ को मंजूरी दे दी है।

भाषा शफीक प्रशांत

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)