भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने के एक दिन बाद सैलजा ने की खरगे से मुलाकात |

भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने के एक दिन बाद सैलजा ने की खरगे से मुलाकात

भाजपा में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने के एक दिन बाद सैलजा ने की खरगे से मुलाकात

:   Modified Date:  September 25, 2024 / 12:43 AM IST, Published Date : September 25, 2024/12:43 am IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाने और कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताने के एक दिन बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।

सैलजा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बैठक की तस्वीरें साझा कीं जिसमें खरगे उन्हें जन्मदिन पर मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘आज मेरे जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले प्यार और शुभकामनाओं के लिए मैं हृदय से आभारी हूं।’’ उन्होंने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

सैलजा के धुर विरोधी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने नाराजगी तथा पार्टी छोड़ने पर विचार करने से संबंधित तमाम अटकलों को खारिज करते हुए सोमवार को कहा था कि वह हमेशा ‘कांग्रेसी’ बनी रहेंगी तथा अगले दो-तीन दिन में चुनाव प्रचार का फिर से आगाज करेंगी।

भाषा शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)