हाजीपुर: Seized More than 2 Crore सरकार के अथक प्रयास के बाद भी भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लग रही है। हालांकि भ्रष्ट अफसरों के ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में हाजीपुर के श्रम अधिकारी दीपक कुमार शर्मा के ठिकानों पर अधिकारियों ने दबिश दी। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने मौके से भारी मात्रा में कैश बरामद की है। बताया जा रहा है कि श्रम अधिकारी के घर पर बोरे में नोट भरकर रखा गया था।
Read More: प्रयास आवासीय विद्यालय में 12वीं क्लास के छात्र की संदिग्ध मौत, बाथरूम में मिली लाश
Seized More than 2 Crore मिली जानकारी के अनुसार लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर दीपक कुमार के ठिकानों पर निगरानी की टीम ने शनिवार सुबह छापेमारी की। राजधानी पटना के अलावा हाजीपुर और मोतिहारी स्थित ठिकानों पर निगरानी की टीम ने एकसाथ छापेमारी की। रेड के दौरान पटना स्थित आवास से बैग और बोरी में रुपए भरे हुए मिले। बताया जा रहा है कि बैग और बोरे से डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक नोट पाए गए हैं। अभी नोटों की गिनती जारी ही है। वहीं नोटों की संख्या इतनी अधिक है कि गिनती के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर निगरानी का हथौड़ा लगातार चल रहा है। रोहतास के भू अर्जन पदाधिकारी और प्रभारी नगर आयुक्त राजेश गुप्ता के ठिकानों पर भी पिछले दिनों छापेमारी की गई थी।