नई दिल्ली : Seema Haider wants marriage in Bageshwar Dham : इन दिनों लोगों के जुबान पर एक लव स्टोरी है, जो हर तरफ चर्चा का विधाय बनी हुई है। यह लव स्टोरी है सचिन और पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर की। फिलहाल यह जोड़ा नोएडा में रह रहा है। लोग दूर-दूर से इनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। वे पाकिस्तानी बहू को देखता चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं। यह जोड़ा मीडिया पर भी छाया हुआ है। हाल ही में कपल ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद से सभी हैरान है।
Seema Haider wants marriage in Bageshwar Dham : सीमा और सचिन ने कहा कि वे बाबा बागेश्वर यानि धीरेंद्र शास्त्री से मिलकर उनके सामने शादी करना चाहते हैं। लेकिन उनकी सभा में जाने के लिए इस प्रेमी जोड़े को पुलिस से परमिशन लेनी पड़ेगी। दरअसल, 4 जुलाई को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वे कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं।
जेवर कोर्ट ने दोनों को जमानत इसी शर्त पर दी है कि वो घर छोड़ कर नहीं जाएंगे। इस मामले में कार्रवाई अभी जारी है। फिलहाल इस मामले को अब यूपी ATC देखेगा। हेडक्वार्टर पुलिस के साथ मिलकर वह इस मामले की संयुक्त जांच करेगा। सीमा हैदर के बैकग्राउंड और उसकी बताई कहानी को पुलिस वैरिफाई करने में लगी थी। अब सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा।
Seema Haider wants marriage in Bageshwar Dham : UP ATS सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के पूरे रूट और नेटवर्क को खंगालेगी। इस पूरे मूवमेंट के दौरान सीमा हैदर के मददगार, उसने किन मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया पूरा डाटा खंगाला जाएगा।
दूसरी तरफ केंद्रीय खुफिया एजेंसियां भी सीमा हैदर के पाकिस्तान में बैकग्राउंड चेक करवा रही हैं। सीमा हैदर का पूरा प्रोफाइल और पाकिस्तान में उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सीमा हैदर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन का भी बैकग्राउंड UP ATS खंगालेगी।
वहीं, सीमा हैदर ने दावा किया है कि जब वो मार्च महीने में सचिन से नेपाल में मिली थी तो दोनों ने एक मंदिर में शादी की थी। उसका प्रूफ भी उसके पास है। सीमा ने ये भी कहा था कि वो भारत में लीगल तरीके से सचिन से शादी करेगी। अब उन्होंने ये भी इच्छा जताई है कि वो बाबा बागेश्वर का आशीर्वाद लेकर उनके सामने शादी करेंगे।
Seema Haider wants marriage in Bageshwar Dham : बहरहाल, देखना ये होगा कि सीमा को भारत में रहने की परमिशन मिलती है या उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा। पुलिस सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर गौर कर रही है। फिलहाल, उसे पाकिस्तान नहीं भेजा जाएगा। अब सवाल उठता है क्या सीमा को भारत में रहने का वीजा मिल सकता है। इस बाबत सूत्रों का कहना है कि सचिन बतौर पति इसके लिए अर्जी देता है तो सीमा को लंबी अवधि का वीजा मिल सकता है।
संविधान ने जाति, पंथ, धर्म से परे सभी को समान…
24 mins agoजम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में कार गहरी खाई में…
33 mins ago