Ration Card Update

Ration Card Update: राशन कार्ड धारक फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बाद में होगा बड़ा नुकसान…

Ration Card Update: राशन कार्ड धारक फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बाद में होगा बड़ा नुकसान

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2024 / 06:24 PM IST
,
Published Date: May 7, 2024 6:24 pm IST

Ration Card Update: नई दिल्ली। अगर आपको भी किसी परिवार के मेंबर का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है तो आपके लिए ये बेहद ही काम की खबर है। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना जरुरी है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़वाने की प्रकिया क्या है।

Read more: PM Modi Speech in Maharashtra: ‘4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय..’, विपक्ष पर जमकर बरसे PM मोदी 

सबसे पहले आपको जानकारी देते हैं कि राशन कार्ड में पर‍िवार के सभी सदस्‍यों के नाम होना जरूरी है। लेक‍िन यद‍ि आपकी खुद या आपके पर‍िवार में कोई नई शादी हुई है और परिवार में कोई नया सदस्‍य आया है तो आपको उस मेंबर का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना चाह‍िए। अगर ऐसा नहीं क‍िया तो आपको आने वाले समय में इसका नुकसान उठना पड़ेगा।

कैसे जोड़ें नए सदस्य का नाम?

कुछ ही द‍िन पहले शादी हुई है तो सबसे पहले आधार कार्ड में आपको नाम अपडेट कराना चाह‍िए। इसके लिए महिला सदस्य के आधार कार्ड में प‍िता की जगह पत‍ि का नाम लिखवाना होगा। परिवार में यद‍ि कोई बच्चा पैदा हुआ है तो उसके नाम जुड़वाने के ल‍िए प‍िता का नाम जरूरी है। आधार अपडेट होने के बाद संशोधित आधार कार्ड की फोटो स्‍टेट के साथ खाद्य विभाग अधिकारी को राशन कार्ड में नाम शाम‍िल करने के ल‍िए आवेदन दें।

ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन

उपरोक्‍त आधार कार्ड की प्रक्रिया पूरा करने के बाद एप्लिकेशन खाद्य विभाग अधिकारी के ऑफ‍िस में जाकर जमा कर दें। आप ऑनलाइन घर बैठे-बैठे नए सदस्य का नाम जोड़ने के ल‍िए अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले राज्य की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यद‍ि आपके प्रदेश में राशन कार्ड में ऑनलाइन सदस्यों का नाम जोड़ने की सुविधा है तो आप घर बैठे यह काम कर सकते हैं। कई राज्यों में पोर्टल के जर‍िये यह सुविधा म‍िलती है, जबकि कई राज्यों में यह सुविधा शुरू नहीं हुई है।

Read more: Video Viral: अस्पताल कैम्पस में स्टाफ नर्स की गुंडागर्दी! इन हरकतों से मरीज भी हो रहे परेशान, देखें वायरल वीडियो… 

बच्चों का नाम जुड़वाएं

Ration Card Update: यद‍ि आपके पर‍िवार में कोई बच्‍चा पैदा हुआ है और आप राशन कार्ड में उसका नाम जुड़वाना चाहते हैं तो आपको पहले उसका आधार कार्ड बनवाना पड़ेगा। इसके लिए आपको बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी। इसके बाद आधार कार्ड के साथ आप बच्चे का नाम राशन कार्ड में दर्ज कराने के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers