अगरतला, 25 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर त्रिपुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गणतंत्र दिवस पर रविवार को मुख्य कार्यक्रम असम राइफल्स मैदान में आयोजित किया जाएगा जहां राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी नल्लू ध्वजा फहराएंगे।
पश्चिम त्रिपुरा के जिलाधिकारी (डीएम) विशाल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि असम राइफल्स मैदान में आयोजित समारोह के दौरान ध्वजारोहण और सुरक्षा बलों की परेड के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
भाषा पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)