श्रीनगर, 21 जनवरी (भाषा) कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिर्दी ने यह जानकारी दी।
गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य आयोजन जम्मू में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपराज्यपाल मनोज सिन्हा करेंगे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मुख्य अतिथि होंगे।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, ”26 जनवरी के लिए सुरक्षा संबंधी तैयारियां जोरों पर हैं। लोगों को परेड और समारोह का आनंद मिल सके, इसके लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।”
कश्मीर घाटी में मुख्य कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यहां समारोह की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी करेंगे।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)