पणजी, 29 मार्च (भाषा) गोवा में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय को एक ई-मेल के माध्यम से आईईडी हमले की धमकी मिलने के बाद पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
पणजी स्थित पुलिस मुख्यालय और डीजीपी आलोक कुमार के आधिकारिक आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डीजीपी की ईमेल आईडी पर सुबह नौ बजकर नौ मिनट पर एक संदेश प्राप्त हुआ जिसमें डीजीपी कार्यालय को निशाना बनाते हुए आईईडी हमले की धमकी दी गई थी।
गोवा पुलिस ने कहा, ‘तुरंत गोवा पुलिस की सुरक्षा इकाई और जिला पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया। वे मानक संचालन प्रक्रियाओं के आधार पर जांच कर रहे हैं।’
पुलिस ने कहा कि साइबर अपराध इकाई ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है।
भाषा
योगेश पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)