नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमलों के विरोध में एक हिंदू-सिख संगठन के सदस्यों के मार्च के मद्देनजर यहां कनाडाई उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
‘हिंदू सिख ग्लोबल फोरम’ के सदस्य चाणक्यपुरी क्षेत्र में उच्चायोग की ओर मार्च कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने कानून-व्यवस्था में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए उच्चायोग के बाहर अवरोध लगा दिए हैं लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों को अवरोधक लांघने की कोशिश करते देखा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने विरोध मार्च के आह्वान के बाद कनाडा के उच्चायोग के बाहर अतिरिक्त बल तैनात किया है और अवरोधक लगाए हैं। किसी को भी कानून- व्यवस्था का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’
कनाडा में हिंदू मंदिरों को निशाना बनाकर कई हिंसक घटनाएं हुई हैं सबसे ताजा घटना चार नवंबर को ब्रैम्पटन के एक मंदिर में हुई।
भाषा नोमान शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)