Security lapse of CM Arvind Kejriwal : नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई है। मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। सीएम आवास पूरी तरह से नो फ्लाई जोन में रहता है। नो फ्लाई जोन में ड्रोन दिखाई देने के बाद पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में लगे हुए हैं।
Information has been received that a drone has been seen near the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal. Police are verifying the facts: Delhi police
(file pic) pic.twitter.com/GCkaqGNVcZ
— ANI (@ANI) April 25, 2023
सीएम आवास के ऊपर संदिग्ध ड्रोन उड़ाए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस विभाग को मिली। बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को Z प्लस सुरक्षा मिली हुई है। इसके पहले भी कई बार सीएम केजरीवाल की सुरक्षा में चूक देखने को मिली है। पिछले साल मार्च के महीने में केजरीवाल के घर पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी।
Security lapse of CM Arvind Kejriwal : दरअसल, उनका घर नो फ्लाई जोन में आता है। पुलिस अब ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है। अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले मार्च में उनके घर पर कुछ लोगों ने हमला किया था। उस समय डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया था कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम के आवास पर हमला किया है। यह वाक्या CCTV कैमरे में कैद हुआ। इस दौरान सिक्योरिटी बैरियर को भी तोड़ा गया।