nuh violence

नूंह में कर्फ्यू के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी, SP पर भी गिरी गाज

नूंह में कर्फ्यू के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा, स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी! nuh violence

Edited By :   Modified Date:  August 4, 2023 / 10:23 AM IST, Published Date : August 4, 2023/10:23 am IST

हरियाणा: nuh violence हरियाणा के नूंह में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालत को देखते हुए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नूंह जिले में लगाए गए कर्फ्यू को लेकर स्थानीय लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं। इस बीच एक महिला का कहना है कि जब राशन का सामान खरीदने की बात आती है, तो हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर डर का माहौल हैं। वहीं एक अन्य स्थानीय व्यक्ति का कहना है, ‘मैं सब्जियां बेचने का काम करता हूं, लेकिन पिछले 2-3 दिनों से बिक्री प्रभावित हुई है। अगर ग्राहक नहीं आएंगे, तो हम गुजारा कैसे करेंगे।

Read More: कृषि मंत्री 4 अगस्त को फसल बीमा जागरूकता रथों को करेंगे रवाना, गांव-गांव घूमकर किसानों को देंगे जानकारी 

nuh violence नूंह में हिंसा के बाद सरकार ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। एसपी वरुण सिंगला का तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह पर आईपीएस नरेंद्र बिजारणिया को नूंह का एसपी बनाया गया है।

Read More: जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश, भारी बारिश के चलते जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आपको बता दें कि नूंह जिले में शांति बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पुलिस लगातार आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। अब इस घटना में 42 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके अलावा गुरुग्राम में 22, पलवल में 16, रेवाड़ी में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैंं। इसके अलावा नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में हरियाणा पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की कंपनियां तैनात की गई है, जिनमें हरियाणा पुलिस की 30 और पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां तैनात है।

Read More: स्वामी आत्मानंद स्कूल में निकली बंपर भर्ती, सीधे इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, 8 अगस्त को होगा साक्षात्कार

गौरतलब है कि हिंसा के बाद अब नूंह में फिलहाल शांति हैं, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां अब भी नूंह में तैनात हैं और फ्लैग मार्च कर लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रही हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें