जम्मू 20 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाकर दो लोगों को नदी में डूबने से बचा लिया।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बात की जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के नवापाची में मारिया नदी के किनारे जेसीबी वाहन में सवार दो लोग काम कर रहे थे कि तभी अचानक उनका वाहन नदी के तेज बहाव में डूबने लगा।
दोनों व्यक्ति नदी के बहाव में 500 मीटर भीतर तक चले गए। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सेना को दी जिसके बाद सेना और पुलिस की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं।
तेज बहाव की परवाह न करते हुए सेना और पुलिस के जवान नदी में कूद पड़े और करीब 90 मिनट तक चले अभियान में जेसीबी के चालक साजिद अहमद मीर और सहायक मुश्ताक अहमद को बचा लिया।
स्थानीय लोगों ने इस अभियान के लिए सेना और पुलिस के जवानों की प्रशंसा की।
भाषा रवि कांत मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : नोएडा पुलिस ने 300 से अधिक होटलों की…
1 hour ago