मणिपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और गोलाबारूद बरामद किए |

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और गोलाबारूद बरामद किए

मणिपुर में सुरक्षाबलों ने हथियार और गोलाबारूद बरामद किए

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2024 / 11:57 AM IST
,
Published Date: September 26, 2024 11:57 am IST

इम्फाल, 26 सितंबर (भाषा) मणिपुर के थौबल जिले में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में बताया गया कि असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस ने टेकचाम मानिंग चिंग इलाके में एक संयुक्त अभियान के दौरान खाली मैगजीन के साथ एक 7.62 मिमी एसएलआर, दो एसएमजी कार्बाइन और मैगजीन, एक .32 पिस्तौल और 9 मिमी की एक पिस्तौल और एक खाली मैगजीन बरामद की है।

इसमें बताया गया कि तलाश अभियान के दौरान एक 51 एमएम पैरा बम, बिना डेटोनेटर वाले चार एचई-36 हैंड ग्रेनेड, दो इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 125 ग्राम के पांच विस्फोटक, गोला-बारूद, एक स्टन ग्रेनेड, एक स्टिंगर ग्रेनेड और दो 38 एमएम रबर की गोलियां भी बरामद की हैं।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अन्य अभियान में चुराचांदपुर जिले के नालोन क्षेत्र से दो ग्रेनेड सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं।

भाषा प्रीति मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)