कठुआ में सुरक्षा बलों का आतंकवाद रोधी अभियान तेज, कार्बाइन मैगजीन और ग्रेनेड जब्त |

कठुआ में सुरक्षा बलों का आतंकवाद रोधी अभियान तेज, कार्बाइन मैगजीन और ग्रेनेड जब्त

कठुआ में सुरक्षा बलों का आतंकवाद रोधी अभियान तेज, कार्बाइन मैगजीन और ग्रेनेड जब्त

Edited By :  
Modified Date: March 25, 2025 / 01:03 AM IST
,
Published Date: March 25, 2025 1:03 am IST

जम्मू, 24 मार्च (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को ढेर करने के लिए सुरक्षा बलों ने अपना अभियान तेज कर दिया। सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की तलाशी में एम 4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की कई मैगजीन और कुछ ग्रेनेड समेत कई सामग्री जब्त की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात के नेतृत्व में रविवार शाम को हीरानगर सेक्टर में अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह कमांडो, ड्रोन और खोजी कुत्तों की तैनाती के साथ अभियान को और तेज कर दिया गया।

दिन में सेना का एक हेलीकॉप्टर भी इलाके के ऊपर मंडराता देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को पाकिस्तान सीमा से करीब पांच किलोमीटर दूर सान्याल गांव की एक पौधशाला के अंदर आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद विशेष अभियान समूह के साथ मिलकर अभियान शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच आधे घंटे से ज़्यादा समय तक भीषण मुठभेड़ चली।

सात साल की एक बच्ची को मामूली चोटें आईं, जब एक गोली उसके हाथ के पास से गुज़री। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तुरंत अतिरिक्त बल भेजा गया और तलाश अभियान शुरू किया गया। माना जा रहा है कि आतंकी शनिवार को या तो खड्ड के रास्ते या किसी नयी सुरंग के जरिए घुसपैठ कर आए थे।

उन्होंने बताया कि तलाशी दलों को एम4 कार्बाइन असॉल्ट राइफलों की चार मैगजीन, दो ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, ट्रैकसूट, खाने-पीने के कई पैकेट मिले हैं।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)