Jammu-Kashmir Encounter News : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकवादियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu-Kashmir Encounter News : इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबल अभी भी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 06:10 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 06:10 PM IST

श्रीनगर: Jammu-Kashmir Encounter News : जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ में आज सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। सुरक्षाबल अभी भी आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जम्मू-कश्मीर चुनाव से पहले घाटी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी 

सुरक्षाबलों ने को मिली थी सूचना

Jammu-Kashmir Encounter News :  अधिकारियों ने बताया कि, मुठभेड़ उस समय हुई जब सेना और पुलिस का संयुक्त दल आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद खंडरा टॉप की ओर बढ़े। उन्होंने बताया कि इसपर इलाके में छिपे आतंकवादियों ने दोपहर करीब 12.50 बजे तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : Giriraj Singh Latest Reaction: क्या रेल हादसों के लिए तबलीगी जमात जिम्मेदार?.. कहा, ‘रेलवे लाइन से हटाए जायें मस्जिद और मजार’.. पढ़े पूरा बयान..

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

Jammu-Kashmir Encounter News :  जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ कठुआ-बसंतगढ़ सीमा के पास खंडारा टॉप पर हुई। सेना और पुलिस को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। खंडारा टॉप पर सेना की पहली पैरा और पुलिस की एक टुकड़ी ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दोपहर करीब 12.50 बजे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। एक अधिकारी ने बताया, “स्थानीय पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने बसंतगढ़ के खंडारा टॉप में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंची, उन्होंने सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp