LIVE NOW
INDIA Live News & Updates 24th May 2024: कोलकाता में 60 दिनों के लिए लगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

INDIA Live News & Updates 24th May 2024: कोलकाता में 60 दिनों के लिए लगी धारा 144, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:17 AM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 09:32 PM IST

INDIA Live News & Updates 24th May 2024: पटना, बिहार: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, “मुंगेरी लाल के हसीन सपने सुने होंगे आपने, ये(400 पार) भी वही है… इस चुनाव में उनके लिए 300 पार करना भी बहुत कठिन होगा। वे(भाजपा) 200 के लिए भी लड़ रहे हैं। हम पांच चरण में जो देख रहे हैं, लोग इस सरकार से काफी असंतुष्ट हैं… महंगाई भी बढ़ती जा रही है… पीएम मोदी ने किसान परिवार से कहा था कि आय दोगुनी करेंगे लेकिन कुछ नहीं हुआ… ये सब देखने के बाद लोग कहते हैं कि क्यों इस सरकार को एक और मौका दें?… हमें कोई शक नहीं है कि इस बार, 4 जून को सरकार बदलने वाली है।”

जालंधर, पंजाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज देश भी समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है तब तक समस्याएं हैं। जहां कांग्रेस है वहां समस्याएं हैं और जहां भाजपा है वहां समाधान है…इसलिए देश ने नारा बुलंद किया है ‘4 जून 400 पार’…”

 

INDIA Live News & Updates 24th May 2024: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं, “जो लोग केवल अपने पूर्वजों की विरासत पर जीते हैं वे इस देश का निर्माण नहीं कर सकते हैं। यह देश उन लोगों द्वारा बनाया जाएगा जो मिट्टी से उठकर ऊंचाइयों को छूते हैं।” इसलिए पहाड़, आज भारत का भविष्य, हमारे स्टार्टअप युवा चला रहे हैं… देश की बेटियां खेतों में ड्रोन उड़ा रही हैं… बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं…”

INDIA Live News & Updates 24th May 2024

Chhattisgarh’s caste certificates will be scrutinized

  • छत्तीसगढ़ में 5 सालों में बने जाति प्रमाणपत्रों की होगी जांच।
  • फर्जी प्रमाणपत्र बनाए जाने की शिकायत के बाद होगी जांच।
  • जाति प्रमाणपत्रों की जांच को लेकर डिप्टी CM विजय शर्मा का बड़ा बयान।
  • 5 सालों में नगरीय निकायों में बड़ी संख्या में फर्जी प्रमाणपत्र बने।
  • राज्य सरकार ऐसे सभी फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच कराएगी।
  • कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार का बड़ा कदम।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp