दिल्ली में मौसम का पहला घना कोहरा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट |

दिल्ली में मौसम का पहला घना कोहरा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

दिल्ली में मौसम का पहला घना कोहरा, आईएमडी ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Edited By :  
Modified Date: January 15, 2025 / 10:10 PM IST
,
Published Date: January 15, 2025 10:10 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा जो इस मौसम का पहला तीव्र कोहरा था और यह तीन घंटे तक रहा।

कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ।

सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई, बीच में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और शाम होते-होते एक बार फिर कोहरा छा गया।

आईएमडी ने कहा, ‘दिल्ली में 15 जनवरी की सुबह बहुत घना कोहरा रहा और सफदरजंग तथा आईजीआई हवाईअड्डे पर सुबह 8:30 बजे से दृश्यता शून्य हो गई, जो 11:30 बजे तक बनी रही।’

इसमें कहा गया है कि यह इस मौसम का पहला घना कोहरा था।

दोपहर 12:30 बजे तक दृश्यता में थोड़ा सुधार हुआ और यह सफदरजंग पर 250 मीटर तथा आईजीआई हवाई अड्डे (पालम) पर 400 मीटर हो गई। उस समय मध्यम कोहरा छाया हुआ था।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है तथा कई इलाकों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट खराब मौसम के लिए जारी किया जाता है, जिससे रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं।

न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम होकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आर्द्रता का स्तर 97 से 95 प्रतिशत के बीच रहा।

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

इस बीच, शहर में 24 घंटे की वायु गुणवत्ता औसत 386 के साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers