Google Fraud Alert: क्या आप भी बेरोजगार हैं या नौकरी के बावजूद भी किसी अच्छे नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इसके लिए गूगल का सहारा ले रहे हैं तो सावधान हो जाइए। ये आपके लिए खतरा साबित हो सकती है और आपको लाखों की चपत भी लगवा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप गूगल पर ऑनलाइन नौकरी की तलाश करते हैं तो स्कैमर्स के जाल में फंस सकते हैं।
गूगल पर जॉब सर्च करने से पहले सावधान
लाकडॉउन के बाद से कई ऐसी कंपनियां आई जो लोगों को घर बैठें आनलाइन वर्क करवाती है। ऐसे में अगर आप कोई फुल टाइम या पार्ट टाइम नौकरी गूगल पर तलाश रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरुरत है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि घर बैठे कमाई कराने, वाले ऑफर्स आपको सड़क पर ला सकते हैं।
जॉब के बहाने पैसे ठगने का तरीका
कई बारे ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोग पार्ट टाइम जॉब या घर बैठे कमाई करने के चक्कर में लाखों रुपये गवां बैठते हैं। बता दें कि ये ऑफर्स केवल लोगों को अपने जाल में फंसाने के तरीके होते हैं। लोग अच्छा ऑफर या पे- स्केल देखकर क्लिक करते हैं और स्कैमर्स के जाल में फंस जाते हैं।
वेरिफाइड पोर्टल पर तलाशे नौकरी
गूगल पर कई ऑनलाइन पोर्टल मिलते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना है की इसमें से वेरिफाइड कौनसा है। ऐसा करने से आप स्कैमर्स की जाल में फंसने से बच सकेंगे। वहीं, जॉब पोर्टल अलसी है या फेक ये जानने के लिए पोर्टल की वेबसाइट की डिजाइन और कंटेंट की जांच करें। अगर वेबसाइट अच्छी तरह से डिजाइन की गई है और इसमें सही जानकारी है, तो ये एक भरोसेमंद पोर्टल होने की संभावना ज्यादा है। एक रियल और सही पोर्टल आपकी प्राइवेसी मेंटेन करता है।
वेरिफाइड पोर्टल की कैसे पहचान करें
गूगल पर जॉब ऑफर को सावधानी से पढ़ें
अगर आपको गूगल पर घर बैठे जॉब ऑफर मिल रहा है तो उस ऑफर को स्वीकार करने से पहले ये बातें जरूर जान लें…