नई दिल्ली : SDM Jyoti Maurya Case : यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्या एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बीते बुधवार को उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी सभी खबरें सोशल मीडिया से हटाने की मांग की। साथ ही कोर्ट से कहा कि मीडिया को भविष्य में भी उनके निजी जीवन के बारे में कोई भी बात बिना इजाजत नहीं चलाने का निर्देश दिया जाए। बता दें, SDM मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।
कथित तौर पर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने शादी के बाद उनकी पढ़ाई रुकने नहीं दी, और उन्हें एसडीएम बनाने में मदद की, लेकिन ज्याति ने उनके साथ बेवफाई की। ज्योति मौर्या पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा। कहा गया कि उन्होंने अवैध तरीके से लाखों रुपए कमाए हैं। इन आरोपों के बाद मौर्या के खिलाफ एक कमेटी जांच कर है। कुछ दिनों पहले प्रशासन ने नोटिस जारी कर उनकी संपत्ति का ब्यौरा मांगा था।
SDM Jyoti Maurya Case : जानकारी के मुताबिक शासन के निर्देश पर प्रयागराज के मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच हो रही है। मंडलायुक्त के साथ अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल बिंद, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय और एसीएम प्रथम जयजीत कौर की कमेटी इस मामले को देख रही है। जांच कमेटी के अध्यक्ष का कहना है कि जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन ऐप के जरिए चल रहा था बड़ा खेला, पुलिस ने दी दबिश, 12 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि यदि पति आलोक मौर्य के लगाए गए आरोप साबित हो जाते हैं तो ज्योति मौर्य का निलंबन हो सकता है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी हो सकती है। ज्योति मौर्य के पति आलोक ने एक 100 पेज की एक डायरी सार्वजनिक की थी। इसके आधार पर कहा गया कि ज्योति मौर्य कौशांबी के चायल तहसील में 2019 से 2021 के बीच तैनात रही। इस दौरान उन्होंने जमकर भ्रष्टाचार किया। दावा किया गया कि सिर्फ अक्टूबर 2021 में उन्होंने 6.4 लाख रुपए अवैध रूप से कमाए थे। अब इन दावों पर जांच चल रही है।
SDM Jyoti Maurya Case : ज्योति मौर्या यूपी के बरेली में तैनात पीसीएस अधिकारी हैं, जबकि आलोक मौर्या प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। SDM मौर्या उस वक्त चर्चा में आईं, जब उनके पति ने धूमनगंज थाने के अलावा होमगार्ड मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि उनका गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात एक अधिकारी के साथ संबंध हैं। आलोक ने कुछ विवादित व्हाट्सएप चैट भी शेयर किए थे।
Follow us on your favorite platform: