CBSE instructions on Percentage : नई दिल्ली। सीबीएसई से संबंधित स्कूल 10वीं-12वीं के छात्रों को मनमाने तरीके से 95 फीसद से ज्यादा अंक नहीं दे सकेंगे।CBSE के इस फैसले से छात्रों में मायूसी छा गई है।
पढ़ें- राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द, आगजनी से 7 कोरोना मरीजों की हुई थी मौत
CBSE instructions on Percentage : बोर्ड के मुताबिक रेफरेंस ईयर में जितने छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे, इस वर्ष भी उतने ही छात्रों को इतने अंक मिल सकते हैं।
सीबीएसई के नए निर्देशों के मुताबिक संदर्भ वर्ष में यदि चार छात्रों को 95 फीसद से ज्यादा अंक मिले थे तो इस वर्ष भी स्कूल केवल चार छात्रों को इतने अंक दिए जा सकते हैं।
पढ़ें- गोल्ड में बदल सकता है भारत की ‘चांदी’.. मीराबाई चानू से जुड़ी एक और बड़ी आस?
2020-21 के लिए संदर्भ वर्ष पिछले तीन वर्षों यानी 2017-18, 18-19 और 19-20 को माना जाएगा। यदि कोई स्कूल बोर्ड के नियमों का पालन नहीं करता है तो बोर्ड स्वत: ही छात्रों के अंक कम कर देगा।
जल बोर्ड ने सीईओ पर लगे जुर्माने को भरा :…
47 mins ago