नई दिल्ली। डीडीएमए की बैठक में दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान और जिम फिर से खोलने का फैसला किया गया हैष रात के कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कमी की गई है। ANI के हवाले से ये खबर सामने आई है।
DDMA meeting decides to reopen schools, colleges, coaching institutes, and gyms in Delhi. Duration of night curfew reduced by one hour (between 11 pm & 5 am): Sources pic.twitter.com/L8bocrtSj7
— ANI (@ANI) February 4, 2022
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 1,072 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,00,055 हो गई।
देश में अभी 14,35,569 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.42 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 98,352 की कमी दर्ज की गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 95.39 प्रतिशत है।
पढ़ें- सीरिया में अमेरिका की एयर स्ट्राइक, ISIS कमांडर अल हाशमी को मार गिराया