Rajasthan School Closed Latest News: राजस्थान। पहाड़ों पर जारी भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मैदानी इलाके कड़ाके की सर्दी से ठिठुर रहे हैं। राजस्थान में बढ़ती शीतलहर के बीच बढती ठंड के चलते अजमेर कोटा सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां फिर से बढ़ा दी गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी भारत में ठंड और शीतलहर की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, जिससे राज्य में तापमान में और गिरावट आ सकती है।
19 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे स्कूल
शीतलहर के बढ़ते प्रभाव के कारण अजमेर में 20 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, शीत लहर को देखते हुए कोटा जिलाधिकारी ने फिर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। आदेश के मुताबिक, अजमेर जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में प्री-प्राइमरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को शुक्रवार और शनिवार को अवकाश रहेगा। 19 जनवरी को रविवार का अवकाश है, ऐसे में स्कूल 20 जनवरी, सोमवार को फिर से खुलेंगे।
कोटा में 18 जनवरी तक स्कूलों रहेंगे बंद
शीत लहर को देखते हुए कोटा में भी 18 जनवरी कर छुट्टियों का ऐलान किया गया है। बता दें कि, पहले 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का ऐलान किया गया था। जबकि छठी कक्षा से 12वीं तक स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किये जाएंगे। डीग और बूंदी में भी 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे।
Follow us on your favorite platform: