बारिश प्रभावित नीलगिरि जिले के चार तालुका में स्कूल बंद |

बारिश प्रभावित नीलगिरि जिले के चार तालुका में स्कूल बंद

बारिश प्रभावित नीलगिरि जिले के चार तालुका में स्कूल बंद

:   Modified Date:  July 22, 2024 / 03:24 PM IST, Published Date : July 22, 2024/3:24 pm IST

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 22 जुलाई (भाषा) तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में बारिश के कारण पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। प्रशासन ने सोमवार को जिले में भारी और लगातार बारिश के बाद चार तालुका के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी।

जिला अधिकारी लक्ष्मी भव्या तन्नेरु के आदेश पर उधगमंडलम, कुंदह, कुन्नूर और कोटागिरि के सभी स्कूल सोमवार को बंद रहे।

जिले में जोर पकड़ चुके दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ आई आंधी ने भारी तबाही मचाई है, जिससे कई पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के कम से कम 30 खंभों को नुकसान पहुंचा है। पिछले छह दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पर्यटकों के बीच लोकप्रिय नीलगिरि में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण कई पेड़ गिरने से कम से कम 30 कार क्षतिग्रस्त हो गईं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने पुलिस, अग्निशमन और बचाव कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि आज दूसरे दिन तेज आंधी के कारण एक पेड़ चेन्नई जाने वाली टीएनएसटीसी बस पर जा गिरा।

एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में हालांकि बस आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन चालक दल और यात्री सुरक्षित हैं।

रविवार को भी ऐसी ही घटना गुडलूर-उधगमंडलम रोड पर हुई जब राज्य सरकार की बस पर एक पेड़ गिर गया था। इस घटना में हालांकि किसी को चोट नहीं आई थी।

उधगमंडलम और कोटागिरि में 11 स्थानों पर और गुडलूर में आठ स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। अधिकारी ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप, रविवार रात से ही शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई जिसके कारण यातायात लगभग चार घंटे तक प्रभावित रहा।

नगर निगम के कर्मचारी फिलहाल सड़कों से पेड़ हटाने में लगे हुए हैं।

जिला प्रशासन ने पहले ही पुलिस, अग्निशमन और बचाव दल कर्मियों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, कुन्नूर, कुल्लाकैम्बी और कोटागिरि क्षेत्रों में इस बार दशकीय औसत के अनुसार सामान्य स्तर से अधिक बारिश हुई है।

भाषा

प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)