चंडीगढ़: Schools and colleges will reopen from tomorrow देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर धीरे-धीरे कम होने लगी है। संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद राज्यों की सरकारों ने ढील देनी शुरू कर दी है। साथ ही स्कूल कॉलेजों को भी फिर से खोले जा रहा हैं। इसी कड़ी केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ प्रशासन के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए अहम आदेश जारी किया है।
Read more : डॉक्टर ने पहले महिला डॉक्टर को पिलाई शराब, फिर लूट ली आबरू, तमाशा देखती रही पीड़िता की सहेली
Schools and colleges will reopen from tomorrow जारी आदेश के अनुसार 1 फरवरी से 10वीं-12वीं कक्षा की पढ़ाई ऑफलाइन मोड में होगी। 10वीं और 12वीं कक्षा के सभी स्कूलों में बच्चों के आने की अनुमति है। हालांकि छात्र अगर चाहें तो वह ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।
Read more : डॉक्टर ने पहले महिला डॉक्टर को पिलाई शराब, फिर लूट ली आबरू, तमाशा देखती रही पीड़िता की सहेली
Universities/Colleges and other institutes of higher education shall be allowed to reopen, with certain restrictions & adherence to all #COVID19 protocols, Directorate of Higher Education Chandigarh Administration said in an order pic.twitter.com/e8od9BSpwH
— ANI (@ANI) January 31, 2022
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
9 hours ago