नई दिल्ली । असम में एक बार फिर से मौसम खराब हो रहा है। मौसम को लेकर बिगड़ते माहौल के बीच जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 22 और 23 अप्रैल को हुई ओलावृष्टि और तेज आंधी के मद्देनजर तिनसुकिया जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज बंद। असम के तिनसुकिया जिले के उपायुक्त ने कहा कि शनिवार और रविवार की शाम को हुई तेज आंधी और ओलावृष्टि को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से 24 अप्रैल स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।
यह भी पढ़े : आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद , इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला…
तिनसुकिया जिले के उपायुक्त स्वप्निल पॉल ने एजेंसी को बताया कि जिले के डूमडूमा इलाके में भीषण तूफान आने पर दो लोगों की मौत हो गई। जिला प्रशासन के मुताबिक तेज आंधी और ओलावृष्टि से 54 गांवों के लोग प्रभावित हुए हैं।
यह भी पढ़े : आज स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद , इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला…