पुडुचेरी। Schools and colleges will remain closed tomorrow: देश के दक्षिण इलाकों में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। तमिलनाडू और पुडुचेरी इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी बीच पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवात मांडूस के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल में कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
चक्रवात मांडूस के मद्देनजर पुडुचेरी और कराईकल में कल स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे: पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम#CycloneMandous
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2022
Schools and colleges will remain closed tomorrow: बता दें कि पुडुचेरी मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी द्वारा कल शुक्रवार को जारी चक्रवाती तूफान की चेतावनी के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की तीन कंपनियों को पुडुचेरी और कराईकल में तैनात किया गया है। पुडुचेरी प्रशासन के अनुसार, 163 आश्रय भी बनाए गए हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए स्वास्थ्य केंद्र चौबीसों घंटे काम करेंगे।
शराब छोड़े आठ वर्ष हो गए, जीवन काफी बदल गया:…
46 mins ago