भुवनेश्वर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद कई राज्यों में अनलॉक कर दिया गया है। साथ ही अब स्कूलों को खोलने के लिए विचार किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि ओडिशा सरकार ने 26 जुलाई से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं स्कूल में लगाने का आदेश जारी किया है।
Read More: भाजपा की पहली बैठक में ही नाराज हुए बड़े नेता, प्रदेश सरकार को घेरने बनी रणनीति
हालांकि सरकार की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि स्कूल आने के संबंध में अंतिम निर्णय छात्रों का होगा। शिक्षा सचिव ने कहा कि कक्षा 10 और 12 सहित बाकी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षण जारी रहेगा। राज्य सरकार जल्द ही इसके लिए एसओपी जारी करेगी।
Odisha govt decided to begin physical classes for 10th & 12th from July 26. Attending physical classes will be students’ decision. Online classes will continue for the rest including 10th & 12th. SOP will be issued: Satyabrata Sahu, Principal Secy, Dept of School & Mass Education
— ANI (@ANI) July 17, 2021