School holidays announced on January 22: रांची। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभा सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी स्कूलों में सोमवार को अपराह्न 2ः30 तक छुट्टी रखने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्देश दिया कि झारखंड के सभी कार्यालय/प्रतिष्ठान/सार्वजनिक बैंकों में एनआई एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।
School holidays announced on January 22: बता दें कि झारखंड के शहर के लगभग सभी इलाकों को भगवा पताका से पाट दिया गया है। रांची के अलावा झारखंड के अन्य जिलों में भी लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है। रांची में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है, साथ ही संवेदनशील स्थानों में पुलिस की खास नजर है। उत्सव के माहौल में कोई खलल ना पड़े और समाज में तनाव ना फैल सके इसे लेकर रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
Office of the Jharkhand CM tweets, "On the occasion of the pranpratishtha at the Ram Temple in Ayodhya tomorrow, CM Hemant Soren has directed the Chief Secretary to close all government offices till 2:30 pm
on 22nd January 2024 and all government schools for the entire day… pic.twitter.com/8EtMKn6mqz— ANI (@ANI) January 21, 2024