नई दिल्ली। School Holiday: स्कूली छात्रों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जहां सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां आज से शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस संदर्भ में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने पहले ही एक अधिसूचना जारी की थी। जिसके तहत पहले चरण के प्रथम से लेकर प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद हो गए। जो कि अब 28 फरवरी 2025 को दुबारा खुलेंगे। इसी तरह कक्षा छठवीं से से कक्षा बारहवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी।
वहीं इस अधिसूचना के अनुसार 10 फरवरी को हायर सेकेंड्री तक के सभी स्कूलों के अध्यापकों को अपने-अपने संबंधित स्कूलों में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं ताकि वह 10वीं,11वीं तथा 12वीं कक्षाओं की ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकें। साथ ही गया कि, अध्यापक ये भी बताएं कि, वे छुट्टियों में स्टूडेंस को ऑनलाइन क्लास देने के लिए तैयार हैं।
School Holiday : दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बनी नई सरकार के अनुरोध पर मार्च-अप्रैल सेशन को फिर से अक्टूबर-नवंबर सेशन में तबदील करने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में 8वीं कक्षाओं तक की परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में ही ली गई और रिजल्ट भी जारी कर दिए गए। वही अब सिर्फ 10वीं,11वीं तथा 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं ही हैं, जो सर्दियों के अवकाश के बाद मार्च-अप्रैल में कराई जाएगी। इस बीच शिक्षा मंत्री ने अगले वर्ष यानी 2025 से उक्त कक्षाओं की परीक्षाएं भी अक्टूबर-नवंबर सेशन में करवाने की घोषणा की है।
दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण 400 से…
2 hours ago