नई दिल्ली: School Closed Latest Update देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार नजर आ रहा है। अब स्कूलों को खोलने को लेकर फिर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट यानी CAQM ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मद्देनजर ग्रैप-4 और 5 के नियमों में ढील देते हुए दिल्ली एनसीआर में राज्य सरकार से कहा कि वे 12वीं तक की कक्षाओं के लिए सभी क्लासेस “हाइब्रिड” मोड में चलाने का आदेश दें। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट का यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश के बाद आया है, जिसमें उसे दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों और कॉलेजों में भौतिक कक्षाओं को फिर से खोलने का आकलन करने के लिए कहा गया था। हाइब्रिड मोड’ प्रणाली के तहत छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पढ़ाई करने का विकल्प मिलेगा।
School Closed Latest Update वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और अन्य राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों में पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधनों की कमी है। सीएक्यूएम ने राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं और अन्य शैक्षणिक संस्थान की कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में संचालित की जाएं, यह दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एनसीआर जिलों पर लागू होता है।
दिल्ली में सोमवार को वायु प्रदूषण का औसत AQI 349 दर्ज किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने GRAP प्रतिबंधों को लागू करने में “गंभीर चूक” के लिए शहर की सरकार और पुलिस को फटकार लगाई। दिल्ली के 38 वायु गुणवत्ता-निगरानी स्टेशनों में से सात ने शाम 5:30 बजे AQI के स्तर को “गंभीर” श्रेणी में बताया, जो शाम 7 बजे बढ़कर 14 हो गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दर्ज किया गया दिल्ली का 24 घंटे का औसत AQI 349 था।