Publish Date - January 16, 2025 / 07:01 AM IST,
Updated On - January 16, 2025 / 10:46 AM IST
नई दिल्ली: School Closed Latest News दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने बुधवार को सभी स्कूलों को कक्षा नौ और कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड’ कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया। वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चरण चौथे के तहत प्रतिबंध लागू किए गए हैं।
School Closed Latest News भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान ने पूर्वानुमान जताया है कि एक्यूआई जल्द ही 400 के पार जा सकता है। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, ‘शिक्षा निदेशालय, नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और दिल्ली छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे कक्षा नौ और 11 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड कक्षाएं संचालित करें। यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगली सूचना तक प्रभावी रहेगा।’