School Closed in September: Govt Releases Holiday List for September 2024

School Closed in September : कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, अगले हफ्ते ही मिलेगी लगातार दो दिन की छुट्टी, यहां देखे पूरी लिस्ट

कई दिन बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, अगले हफ्ते ही मिलेगी लगातार दो दिन की छुट्टी, School Closed in September: Govt Releases Holiday List for September 2024

Edited By :   Modified Date:  September 8, 2024 / 07:59 AM IST, Published Date : September 8, 2024/7:59 am IST

नई दिल्लीः School Closed in September सिंतबर महीने को शुरू हुए अब एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। इस महीने में कई त्योहार आने वाले हैं। हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी के बाद अब आने वाले दिनों में ईद उल मिलाद, विश्वकर्मा पूजा और पितृपक्ष आने वाला है। ये त्योहार इसी महीने में ही है। इस महीने में स्कूली बच्चों को 8 से लेकर 12 दिन की छुट्टियां मिलने वाली हैं। हालांकि यह छुट्टी अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग हो सकती है।

Read More : Lucknow Building Collapse Update : इमारत गिरने से बड़ा हादसा..8 लोगों ने तोड़ा दम और कई घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

School Closed in September : 7 सितंबर (गणेश चतुर्थी) की छुट्टी को छोड़ दिया जाए तो अभी 15 सितंबर को ओणम, 16 को ईद ए मिलाद और 21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि पर स्कूलों की छुट्टी रहेगी। हालांकि 21 की छुट्टी केरल में होगी जबकि ईद का राष्ट्रीय अवकाश घोषित है। सिंतबर में पांच रविवार और 4 शनिवार पड़ रहे हैं। ऐसे में सिंतबर महीने में कई दिन स्कूल-कॉलेज सहित सरकारी दफ्तर बंद रह सकते हैं।

Read More : Manipur Violence Latest Update : अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं यहां के मुख्यमंत्री, राज्यपाल के साथ देर रात तक चली बैठक, बढ़ी सियासी हलचल

बता दें कि जैसे-जैसे स्कूल इन छुट्टियों की तैयारी करते हैं छात्रों और अभिभावकों को स्थानीय घोषणाओं के बारे में जानकारी रखनी चाहिए और अपने शेड्यूल को उसी के अनुसार समायोजित करना चाहिए। शैक्षणिक संस्थान इस अवधि के दौरान असाइनमेंट और परीक्षाओं के प्रबंधन के बारे में अतिरिक्त मार्गदर्शन भी प्रदान कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp