School Close Again: आसमानी आफत को लेकर फिर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, खुले रखने वाले निजी संस्थानों में होगी कार्रवाई

आसमानी आफत को लेकर आई ये चेतावनी, 6 जिलों में स्कूलों को बंद का ऐलान, School Closed Again: Announcement of closure of schools in 6 districts

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 07:45 AM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 07:45 AM IST

जयपुरः School Closed Again राजस्थान समेत उत्तर-पश्चिमी राज्यो में भारी बारिश का दौर जारी है। अलग-अलग जिलों में झमाझम बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है। कई जगहों का संपर्क टूट गया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य सरकार की ओर से मिले निर्देशों के बाद तेज बारिश की संभावना के चलते 6 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारी बारिश के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली व आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को अविलंब सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौसम विभाग ने भी लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

Read More : Bihar IAS Transfer : एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कई संभागों के आयुक्त बदले, इन IAS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी 

School Closed Again दरअसल, मौसम विभाग ने जयपुर, मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी राजस्थान के जयपुर,दौसा, झुंझनूं, सीकर, टोंक समेत कई जिलों में सोमवार यानी 12 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान इन जिलों में बादल गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में 4-5 दिनों तक तेज बारिश की उम्मीद है। यही वजह है कि अब कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है। इनमें जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और गंगापुर सिटी के स्कूल में अवकाश घोषित किया गया है। सवाई माधोपुर में कक्षा 1 से 8 वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक यथावत स्कूल खुले रहेंगे।

Read More : Tiranga Yatra In Bhopal: आज विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ करेंगे CM मोहन यादव, यात्रा में ओलंपियन खिलाड़ी समेत कई लोग होंगे शामिल 

राजस्थान में भारी बारिश से मचा हाहाकार

बता दें उत्तर पूर्वी हिस्से पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण भीषण बारिश देखने को मिल रही है। इस बारिश की चपेट में राजस्थान के कई जिले आए हैं। कई नदियां उफान पर हैं। राजस्थान में तेज बारिश के चलते सूखी पड़ी रहने वाली लूणी नदी में भी पानी बहने लगा है। साथ ही राजस्थान के कई डैम की भी सांसे फूलने लगी हैं। राजस्थान में इस साल का मॉनसून हाराकार लेकर आया है। कई घरों को भी बारिश ने जमींदोज कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp