अदालत ने हेमा समिति की रिपोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित की |

अदालत ने हेमा समिति की रिपोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित की

अदालत ने हेमा समिति की रिपोर्ट से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए विशेष पीठ गठित की

:   Modified Date:  September 5, 2024 / 05:48 PM IST, Published Date : September 5, 2024/5:48 pm IST

कोच्चि, पांच सितंबर (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट और उससे जुड़े मामलों पर एक जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए एक विशेष खंडपीठ गठित की गई है।

शुरुआत में अदालत से जुड़े कुछ सूत्रों ने कहा था कि यह पांच न्यायाधीशों की पीठ होगी लेकिन बाद में उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री ने एक नोटिस जारी कर कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ए. मुहम्मद मुश्ताक ने 29 अगस्त को विशेष पीठ के गठन का आदेश दिया था।

उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री ने कहा कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के आदेश के अनुसार समिति की रिपोर्ट और इससे जुड़े मामलों के संबंध में जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए न्यायमूर्ति ए के जयशंकरन नांबियार और न्यायमूर्ति सी एस सुधा की विशेष खंडपीठ गठित की गई है।

इस समिति का गठन केरल सरकार ने 2017 के अभिनेत्री हमला मामले और इसकी रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के मामलों के खुलासे के बाद किया गया था।

भाषा

शोभना नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)