नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को ‘जैकोबाइट सीरियन चर्च’ को केरल में छह गिरजाघरों का प्रशासन मलंकारा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च गुट को सौंपने का निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने कहा कि जैकोबाइट सीरियन चर्च के सदस्यों पर 2017 के फैसले की ‘‘जानबूझकर अवज्ञा’’ करने का आरोप है।
यह फैसला दो गुटों के बीच विवाद पर आया था, जिसमें शीर्ष अदालत ने कहा था कि मलंकारा चर्च के अंतर्गत 1,100 इलाके और उनके गिरजाघरों को 1934 के मलंकारा चर्च दिशानिर्देशों के अनुसार रूढ़िवादी गुट द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए।
इसने जैकोबाइट गुट को एर्नाकुलम और पलक्कड जिलों में तीन-तीन गिरजाघरों का प्रशासन मलंकारा गुट को सौंपने और इस संबंध में एक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। पीठ ने चेतावनी दी, ‘‘ऐसा न करने पर अवमानना कार्यवाही शुरू की जाएगी।’’
शीर्ष अदालत ने इन मामलों को 17 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ दायर अपील पर यह निर्देश पारित किया, जिसमें पलक्कड और एर्नाकुलम के जिलाधिकारियों को जैकोबाइट गुट के नियंत्रण वाले छह गिरजाघरों को अपने नियंत्रण में लेने का निर्देश दिया गया था।
भाषा सुभाष प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अकाली दल में व्यापक बदलाव की तैयारी
43 mins ago