नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की चालू वित्त वर्ष में देश में 500 नई शाखाएं खोलने की योजना है। सरकार ने सोमवार को लोकसभा को सूचित किया।
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 31 अक्टूबर, 2024 तक इनमें से 135 नई शाखाएं खुल चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में, सरकार का प्रयास देश के सभी गांवों के पांच किलोमीटर के दायरे में एक बैंकिंग शाखा/इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की उपलब्धता सुनिश्चित करना है।
एसबीआई में कार्मिकों की कमी के एक सवाल पर मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि एसबीआई समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक संचालक मंडलों द्वारा संचालित वाणिज्यिक निकाय हैं।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक में मानव संसाधन की जरूरत अनेक कारकों से तय होती है। चौधरी ने कहा कि बैंक तदनुसार अधिकारियों और कर्मियों की नियुक्ति करती है और यह उनकी जरूरतों के अनुसार साल दर साल बदलती रहती है।
एनपीएस वात्स्ल्य योजना के संबंध में एक प्रश्न के जवाब में वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इस योजना की शुरुआत 18 सितंबर, 2024 को की गई थी जिसका उद्देश्य पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाला समाज बनाना है।
उन्होंने कहा कि 17 नवंबर तक कुल 66,495 उपभोक्ताओं ने इस योजना के तहत पंजीकरण कराया है।
भाषा वैभव रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)