नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहको को बड़ा झटका दिया है। दरअसल, एसबीआई ने लोन की ब्याज दरों (MCLR) में बढ़ोतरी की है। जिसके बाद अब SBI से लोन लेना महंगा हो जाएगा, नए और पुराने ग्राहकों की ईएमआई भी बढ़ जाएंगी। बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 15 जुलाई 2022 से प्रभावी होंगी। बता दें कि SBI महीने मे दुसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। पिछले महीने जून में ही SBI ने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी जो 15 जून से लागू हुई थी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
हालिया बढ़ोतरी के बाद नई ब्याज दरों की बात करें तो एसबीआई (SBI) से ओवरनाइट, एक महीने और तीन महीने के लोन पर MCLR दर 7.05 फीसदी से बढ़कर 7.15 फीसदी हो गई. छह महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर दर 7.35 फीसदी से बढ़कर 7.45 फीसदी, एक साल के कर्ज पर 7.4 फीसदी से बढ़कर 7.5 फीसदी और दो साल की अवधि के लोन के लिए 7.7 फीसदी से बढ़कर 7.8 फीसदी हो गई है।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल से SBI अपने एमसीएलआर को बढ़ा रहा है। जून में उसने एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स की बढ़ोतरी की थी। अब एसबीआई ने MCLR में 10 बेसिस की बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार—
– एक साल के लोन के लिए एमसीएलआर 7.40 से बढ़कर 7.50 फीसदी हो गया है.
– छह महीने के लोन के लिए एमसीएलआर 7.35 से बढ़कर 7.45 फीसदी कर दिया गया है.
– दो साल और तीन साल के लिए एमसीएलआर 7.70 फीसदी से बढ़कर 7.80 प्रतिशत कर दिया गया है.
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी से सभी तरह के लोन पर असर होता है। बता दें ज्यादातर लोन एक साल की अवधि वाले एमसीएलआर से संबंधित होते हैं। इसमें बढ़ोतरी होने के बाद होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाते हैं। इसके साथ ही लोन लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ भी बढ़ जाता है, जबकि लोन लेने वाले नए ग्राहकों का बोझ बढ़ेगा।
आरबीआई की तरफ से रेपो रेट बढाए जाने के बाद हाल के दिनों में कई बैंक एमसीएलआर बढ़ा चुके हैं। इसमें एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी शामिल हैं। आईसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 20 बेसिस प्वॉइंट्स का इजाफा किया है।