नई दिल्ली। एसबीआई(SBI) ने अपने अकाउंट होल्डर्स को धोखाधड़ी से बचने के लिए अलर्ट किया है। एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए सूचना दी है कि ग्राहक अपनी निजी जानकारियों को बेवजह किसी के साथ भी साझा करने से बचें। एसबीआई ने इस ट्वीट में कुल सात जानकारियों को शेयर न करने की सलाह दी है।
पढ़ें- किसान विरोधी धरना देश विरोधी ताकतों द्वारा प्रायोजि…
एसबीआई ने ट्वीट कर कहा है कि ग्राहक अपनी पैन कार्ड की जानकारियां, आईएनबी क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ साझा न करें।
पढ़ें- कुणाल कामरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा के खिलाफ SC …
एसबीआई के मुताबिक अगर आपके साथ किसी तरह की धोखाधड़ी होती है तो तुरंत इसकी जानकारी साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में इसकी जानकारी दें। इसके लिए साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को ऑनलाइन संपर्क किया जा सकता है।
पढ़ें- हाईटेंशन तार की चपेट में आए दो मजदूर जिंदा जले, इला…
एसबीआई के अनुसार इस लिंक https://cybercrime.gov.in पर विजिट कर रिपोर्ट दर्ज करवाई जा सकती है। हालांकि यह पहला मौका नहीं जब बैंक ने सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा हो। इससे पहले भी कई मौकों पर बैंक द्वारा इस तरह के अलर्ट जारी किए जाते रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: