(तस्वीरों के साथ)
पणजी, 23 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर तटीय राज्य की प्रगति में तेजी लाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी।
कार्यालय के मुताबिक, सावंत ने मोदी को गोवा सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहल के बारे में जानकारी दी और उनके अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सावंत ने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।
सावंत ने शाह से मार्गदर्शन मांगा और अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी उनके साथ साझा किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि वित्त मंत्री के साथ बैठक के दौरान सावंत ने 16वें वित्त आयोग के समक्ष गोवा की मांग दोहराई कि ‘करों के हस्तांतरण में हिस्सेदारी बढ़ाई जाए, जो राज्य के विकास और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक प्रमुख प्रस्ताव है’।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पाला बदलने वाले नेता तय कर सकते हैं कि दिल्ली…
19 mins ago