सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, खनन सहित विभिनन मुद्दों पर चर्चा की | Sawant meets PM Modi, discusses various issues including mining

सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, खनन सहित विभिनन मुद्दों पर चर्चा की

सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की, खनन सहित विभिनन मुद्दों पर चर्चा की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: September 30, 2020 11:44 am IST

पणजी, 30 सितंबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकात की और तटीय राज्य में खनन कार्य दोबारा शुरू करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा वर्ष 2018 में 88 खनन पट्टों के नवीनीकरण को रद्द करने के बाद से गोवा में लौह अयस्क खनन उद्योग ठप है।

सावंत ने बुधवार को मोदी से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘‘नयी दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात हुई। इस दौरान खनन सहित विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा में लौह अयस्क उद्योग को दोबारा शुरू करने के मुद्दे को लेकर केंद्रीय खान मंत्री प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ बाद में, केंद्रीय खान मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी के साथ-साथ (खान) सचिव से मुलाकात की और खनन मामले पर विस्तार से चर्चा की। हम आने वाले दिनों में सकारात्मक नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं।’’

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers