पणजी, 20 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधानसभा के मध्यावधि चुनावों की आशंकाओं को बुधवार को खारिज करते हुए दावा किया कि राज्य की मौजूदा भाजपा सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
गोवा विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2022 में खत्म हो रहा है।
गोवा में मध्यावधि चुनावों की आशंका से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समय पूर्व चुनाव कराने की कोई वजह नहीं है।
उन्होंने कहा, “राज्य और केंद्र की भाजपा सरकारें गोवा में कई विकास परक कामों का क्रियान्वयन कर रही हैं। कुछ परियोजनाएं अगले कुछ दिनों में पूरी हो जाएंगी।”
सावंत ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश सरकार “अच्छा काम कर रही हैं और स्थिर है।”
राज्य में अगली सरकार भी भाजपा की ही बनने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमें समय पूर्व चुनाव में जाने की जरूरत नहीं है। हम अपना कार्यकाल पूरा करेंगे और सही समय पर चुनाव के लिये जाएंगे।”
गोवा में पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2017 में हुआ था जिसके बाद भाजपा ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी।
कैंसर के कारण 17 मार्च 2019 को पर्रिकर का निधन हो गया था जिसके बाद सावंत ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)