Satyapal Malik security cut

PM के खिलाफ बोलने वाले सत्यपाल मलिक की सुरक्षा में कटौती, कहा ‘मुझे कुछ हुआ तो केंद्र होगा जिम्मेदार’

Edited By :   Modified Date:  March 15, 2023 / 12:01 PM IST, Published Date : March 15, 2023/12:01 pm IST

Satyapal Malik security cut : Delhi : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा है कि उनकी सुरक्षा कम कर दी गई है। उनके दावे के अनुसार पहले पूर्व राज्यपाल के पास जेड प्लस (Z+) सुरक्षा थी लेकिन अब उनकी सुरक्षा में केवल एक पीएसओ (PSO) तैनात रहेगा। सुरक्षा में कटौती के बाद पूर्व राज्यपाल की प्रतिक्रिया भी आई है।

लालू यादव, राबड़ी-मीसा को कोर्ट से बड़ी राहत, 50 हजार रुपए के निजी मुचकले पर मिली जमानत

सत्यपाल मलिक ने ये बात एक निजी चैनल से बातचीत में कही। बता दें कि मलिक जम्मू और कश्मीर के अलावा, मेघालय और गोवा के राज्यपाल रह चुके हैं। मलिक ने कहा, “मैं किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहा हूं। मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। लेकिन अगर मुझे कुछ होता है तो कृपया दिल्ली आ जाइए। मुझे पुलिस मुख्यालय से इस बात की सूचना मिली है कि मेरी Z+ सुरक्षा हटा दी गई है। मुझे बस एक PSO दिया गया है। वो भी तीन दिन से नहीं आ रहा है।

भूपेश सरकार की राष्ट्रपति और PM से होगी शिकायत, आवास समेत दूसरे मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचेगा BJP का विधायक दल

Satyapal Malik security cut : उन्होंने कहा, “ऐसी हालत में अगर मुझे कुछ भी होता है तो इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी। मैं जब गवर्नर था तो मैंने ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा भंग की थी। साथ ही मेरे कार्यकाल में ही धारा- 370 भी हटाई गई। मैं बताऊं तो आज तक जम्मू-कश्मीर में जितने भी LG रहे हैं, उनके सब के पास सुरक्षा है। ऐसे में मेरी ही सुरक्षा क्यों हटाई गई, ये समझ नहीं आ रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक